toshaaKHaanaa meaning in hindi

तोशाख़ाना

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - तोसाख़ाना

तोशाख़ाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बड़ा कमरा या स्थान जहाँ राजाओं और अमीरों के पहनने के बढ़िया कपड़े और गहने आदि रहते हों, वस्त्रों और आभूषणों आदि का भंडार

    उदाहरण
    . तेरे काज गजी गज चरिक, भरा रहै तोसाखाना। . जो राजा अपने दफ्तर या खजाने, तोशे खाने को कभी नहीं सम्हालते, जो राजा अपने बड़ों की धरोहर शस्त्रविद्या को जड़ मूल से भूल गए, उनके जीतब पर धिक्कार है। . चोरों ने तोशाख़ाने के सिपाही को बेहोश कर दिया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा