totaa meaning in maithili
तोता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सूगा
Noun
- parrot.
तोता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध पक्षी जिसके शरीर का रंग हरा और चोंच का लाल होता है , कीर , सुआ
विशेष
. इसकी दुम छोटी होती है और पैरों में दो आगे और दो पीछे इस प्रकार चार उँगलियाँ होती हैं । ये आदमियों की बोली की बहुत अच्छी तरह नकल करते हैं, इसलिये लोग इन्हें घर में पालते हैं और 'राम राम' था छोटे मोटे पद सिखलाते हैं । ये फल या मुलायम अनाज खाते हैं । तोते की छोटी, बड़ी सैकड़ों जातियाँ होती हैं जिनमें से अधिकाँस फलाहारी और कुछ मांसाहारी भी होती हैं । तोते साधारण छोटी चिड़ियों से लेकर तीन फुट तक की लंबाई के होते हैं । कुछ जातियों के तोतों का स्वर तो बहुत मधुर और प्रिय होता है और कुछ का बहुत कटु तथा अप्रिय । इनमें नर और मादा का रंग प्राय: एक सा ही होता है । अमेरिका में बहुत अधिक प्रकार के तोते पाए जाते हैं । हिरामन, कातिक, नूरी, काकातूआ आदि तोते की जाति के ही हैं । तीतर, मुरगे, मोर, कबूतर आदि पक्षी जिस स्थान पर बहुत दिनों तक पाले जाते हैं यदि कभी लड़कर इधर उधर चले जाँय तो प्राय: फिर लौटकर उसी स्थान पर आ जाते हैं पर साधारण तोते छूट जाने पर फिर अपने पालनेवाले के पास प्राय: नहीं आते । इसलिये तोतों की बेमुरौवती मशहूर है । - बंदूक का घोड़ा
तोता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतोता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतोता से संबंधित मुहावरे
तोता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दिल्ली का पुरोहित
- एक प्रसिद्ध पक्षी जो हरे रंग का होता है
तोता के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हरे रंग का एक पक्षी जो आवाज की नकल करता है, घरों में भी पाला जाता है, तोता|
Noun, Masculine
- parrot.
तोता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पक्षो, कीर , सुआ
तोता के मगही अर्थ
संज्ञा
- हरे रंग और लाल चोंच वाला एक सुन्दर पक्षी जिसे पाला भी जाता है, सुग्गा, शुक, कीर
तोता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा