ToTkaa meaning in bundeli
टोटका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अभिचार, तांत्रिक क्रिया
टोटका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a superstitious remedy, sorcerous act, magical charm
- an amulet
टोटका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी बाधा को दूर करने या किसी मनोरथ को सिद्ध करने के लिये कोई ऐसा प्रयोग जो किसी अलौकिक या दैवी शक्ति पर विश्वास करके किया जाय, टोना, यंत्र मंत्र, तांत्रिक प्रयोग, लटका
उदाहरण
. तन की सुधि रहि जात जाय मन अंतै अटका । बिसरी भूख पियास किया सतगुर ने टोटका । - काली हाँड़ी जिसे खेतों में फसल को नजर से बचाने के लिये रखते हैं
टोटका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटोटका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएटोटका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तान्त्रिक प्रयोग, मन्त्र टोना, लटका
टोटका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अपने प्रियजनों की कुशलता एवं अनिष्ट से निवारण के लिए कुछ उपाय करना
टोटका के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तांत्रिक प्रयोग, तंत्र-मंत्र
टोटका के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बुरी नज़र से बचने के लिए उपाय, टोना. दैवी प्रकोप से बचने के लिए किया गया यत्न विशेष
टोटका के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
टोना , तांत्रिक कृत्य
उदाहरण
. औषध अनेक जंत्र मंत्र टोटकादि किये ।
टोटका के मगही अर्थ
संज्ञा
- कोई बाधा या कष्ट दूर करने अथवा मनोरथ पूरा होने के निमित्त किया जाने वाला अतिचार, न्यासावर्त्त, मंत्र-तंत्र, काम आदि प्रयोग, जोग-टोन; बुरी नजर से बचाने के लिए कालिख की टीका, गंडा-ताबीज बाँधने या नाक-कान छेदवाने की क्रिया; बुरी दृष्टि से बचाने के लिए किए
टोटका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा