त्रिदोष

त्रिदोष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

त्रिदोष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वात, पित्त और कफ ये तीनों दोष, दे॰ 'दोष'

    उदाहरण
    . गदशत्रु ञिदोष ज्यों दूरि करै वर । त्रिशिरा सिर त्यौं रघुनंदन के शर ।

  • वात, पित्त और कफ जनित रोग, सन्निपात

    उदाहरण
    . यौवन ज्वर जुवती कुपत्थ करि भयो त्रिदोष भरि मदन बाय ।

त्रिदोष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

त्रिदोष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • disorder of the three humours, viz. wind (वात), bile (पित्त) and phlegm (कफ)

त्रिदोष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वात-पित्त-कफ तीनूक गड़बड़ी

Noun

  • three causes of ailment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा