त्रिकोणमिति

त्रिकोणमिति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

त्रिकोणमिति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (the science of) trigonometry

त्रिकोणमिति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गणित शास्त्र का वह विभाग जिसमें त्रिभुज के कोण, बाहु, वर्ग, विस्तार आदि की नाप निकालने की रीति तथा उनसे संबंध रखने वाले अन्य अनेक सिद्धांत स्थिर किए जाते हैं

    विशेष
    . आजकल इसके अंतर्गत त्रिभुज के अतिरिक्त चतुर्भुज और बहुभुज के कोण नापने की रीतियाँ तथा बीजगणित संबंधी बहुत सी बातें भी आ गई हैं।

  • रेखागणित, ज्यामिति

त्रिकोणमिति के मैथिली अर्थ

त्रिकोण-मिति

संज्ञा

  • तीन कोण/भुजाबाला आकृति/क्षेत्र

Noun

  • deltoid, triangle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा