त्रिफला

त्रिफला के अर्थ :

त्रिफला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवला, हड़ एवं बहेड़ा
  • तीन फाल वाला हल

त्रिफला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mixture of three myrobalans viz. myrobalan (हड़)
  • belleric myrobalan (बहेड़ा) and emblic myrobalan (आँवला)

त्रिफला के हिंदी अर्थ

तिरफला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवले, हड़ और बहेड़े का समूह

    विशेष
    . यह आँखों के लिए हितकारक, अग्निदीपक, रुचिकारक, सारक तथा कफ़, पित्त, मेह, कुष्ट और विषमज्वर का नाशक माना जाता है। इससे वैद्यक में अनेक प्रकार के घृत आदि बनाए जाते हैं।

  • वह औषधीय चूर्ण जो इन तीनों फलों— आँवले, हड़ और बहेड़े से बनाया जाता है

    विशेष
    . यह चूर्ण बनाते समय एक भाग हड़, दो भाग बहेड़ा और तीन भाग आँवला लिया जाता है।

त्रिफला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

त्रिफला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीन फलों (हरड़, बहेड़ा, आँवला) का मिश्रण

Noun, Masculine

  • amixture of three myroblans, viz. chebulic myroblan, belleric myroblan & emblic myroblan

त्रिफला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'तिरफला'

त्रिफला के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवले, हड़ और बहेड़े के फलों का चूर्ण

Noun, Masculine

  • medicinal electuary of three myrobalans

त्रिफला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा