तिरवेणी

तिरवेणी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तिरवेणी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • त्रिवेणी, संगम

तिरवेणी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the confluence of the three rivers (in Praya:g)—the Gāṅga:, the Yamunā: and the (invisible) Saraswati

तिरवेणी के हिंदी अर्थ

त्रिवेणी, त्रिवेनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्थान जहाँ तीन नदियाँ मिलती हों, तीन नदियों का संगम

    उदाहरण
    . एकादशी के दिन हम लोगों ने त्रिवेणी में स्नान किया।

  • तीन नदियों की मिली हुई धारा, तीन नदियों की संयुक्त धारा
  • गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम स्थल जो प्रयाग में है

    विशेष
    . यह तीर्थस्थान मान जाता है और वारुणी तथा मकर संक्राति आदि के अवसरों पर यहाँ स्नान करने वालों की बहुत भीड़ होती है। हिंदू धर्म में ऐसा विश्वास है कि त्रिवेणी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं।

  • हठयोग के अनुसार तीनों नाड़ियों— इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना का मिलन स्थल

तिरवेणी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तिरवेणी के मैथिली अर्थ

त्रिवेणी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीन नदियों का संगम जो प्रयाग में है

Noun, Feminine

  • holy confluence of three rivers.

त्रिवेणी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा