टुक

टुक के अर्थ :

टुक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नोक, शीर्षभाग, थोड़ा, तनिक, पेड़ का उत्तुंग भाग, खेत का सिरा, छोर, खेत का छोटा भाग, 'गदुवक टुक'-कद्दू की बेल का कोमल अग्र भाग, कोंपल जो सब्जी बनाने के काम आती है

टुक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • थोड़ा , जरा , किंचित् , तनिक, अल्प

क्रिया-विशेषण

  • थोड़ा , जरा , तनिक , जैसे,—टुक इधर देखो

    विशेष
    . इस शबद का प्रयोग क्रि॰ वि॰ वत् ही अधिक होता है । कभी कभी यह यों ही बेपरवाई करने के लिय��� किसी क्रिया के साथ बौला जाता है । जैसे,—टुक जाकर देखो तो ।

    उदाहरण
    . मात: कातर न हो, अहो, टुक धीरज धारो ।

टुक से संबंधित मुहावरे

टुक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दृष्टि तनिक, थोडा, किञ्चित

टुक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • थोड़ा
  • किंचित , तनिक

    उदाहरण
    . उन्होंने चस्म टुक फेरा ।

टुक के मगही अर्थ

विशेषण

  • थोड़ा, जरा

टुक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खण्ड

Noun

  • fragment, piece.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा