तुकबंदी

तुकबंदी के अर्थ :

तुकबंदी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निम्न कोटि की कविता जिसमें केवल तुकें मिलायी गयी हों, भाटों आदि की कविता जिसमें किसी की प्रशंसा के लिये इधर उधर की तुकें मिलायी जाती हों

तुकबंदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rhyming, improvising verses

तुकबंदी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तुक जोड़ने का काम, भद्दी कविता करने की क्रिया
  • भद्दा पद्य, भद्दी कविता, ऐसा पद्य जिसमें काव्य के गुण न हों

    उदाहरण
    . कवि की तुकबंदी सुनकर सभी हँस पड़े। . बहुत दिनों के बाद आज मेरी चंद पुरानी तुकबंदियाँ संग्रह के रूप में सामने आ रही हैं ।

  • काव्य के गुणों से रहित और केवल तुक जोड़कर साधारण कविता रचने का काम

    उदाहरण
    . उस कवि की तुकबंदी का सभी उपहास कर रहे थे ।

  • ऐसी कविता (पद्य) जिसके चरणों के अंत में तुक या ध्वनि संबंधी मेल तो हो लेकिन जिसमें भाव या भाषा के सौंदर्य का अभाव हो

तुकबंदी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तुकबंदी के कन्नौजी अर्थ

  • तुक मिलाने की क्रिया

तुकबंदी के गढ़वाली अर्थ

तुकबन्दि, तुकबन्दी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काव्य के आंतरिक गुणों से रहित और केवल तुक जोड़कर बनी साधारण कविता |

Noun, Feminine

  • versifying, poetry of an inferior type.

तुकबंदी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घटिया कविता, जोड़कर बनाई कविता जिसमें सिर्फ तुक मिलते हैं पर अन्य काव्य गुणों का अभाव रहता है

अन्य भारतीय भाषाओं में तुकबंदी के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

जोडकणुं - જોડકણું

काव्यना गुण विनानी हलकी कविता - કાવ્યના ગુણ વિનાની હલકી કવિતા

उर्दू अर्थ :

क़ाफ़िया पैमाई - قافیہ پیمائی‏

तुकबंदी - تک بندی

कोंकणी अर्थ :

यमक जुळवप

पंजाबी अर्थ :

तुकबंदी - ਤੁਕਬੰਦੀ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा