tukhaar meaning in hindi

तुखार

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तुक्खार

तुखार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिमालय के उत्तर-पश्चिम का एक प्राचीन देश जिसका उल्लेख अथर्ववेद, रामायण महाभारत आदि में है, यहाँ के घोड़े बहुत अच्छे माने जाते थे
  • 'तुषार'
  • उक्त देश का घोड़ा
  • तुखार
  • एक देश का प्राचीन नाम जिसका उल्लेख अथर्व वेद परिशिष्ट, रामायण, महाभारत इत्यादि में है

    विशेष
    . अधिकांश, ग्रंथों के मत से इसकी स्थिति हिमालय के उत्तरपश्चिम में होनी दी चाहिए । यहाँ के घोड़ें प्राचीन काल में बहुत अच्छे माने जाते थे ।

  • तुषार देश का नीवासी

    विशेष
    . हरिवंश के अनुसार जब महर्षियों ने बेणु का मंथन किया था, तब इस अधर्रतम असभ्प जाति की उत्पत्ति हुई थी; पर डक्त ग्रंथ में इस जाति का निवासस्थान विंध्य पर्वत लिखा है जो और ग्रंथों के विरुद्ध पड़ता है । ३तुषार देश का घोड़ा । ४

  • घोड़ा

    उदाहरण
    . आना काटर एक तुखारू। कहा सो फेरौ भा असावरू। . तीख तुखार चाँड़ औ बाँके । तरपहि तबहि तापन बिनु हाँके।

  • उक्त देश का निवासी
  • एक प्राचीन देश जिसका उल्लेख अथर्ववेद, रामायण, महाभारत आदि में है यहाँ के घोड़े बहुत अच्छे माने जाते थे वि० दे० 'तुषार'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा