तुलादान

तुलादान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तुलादान के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का दान जिसमें किसी आदमी की तौल के बराबर धन, अन्न अथवा अन्य सामग्री का योग्य पात्रों को दान दिया जाता है

तुलादान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a gift of gold, silver or grain etc. equivalent to the weight of the donor

तुलादान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का दान जिसमें किसी मनुष्य की तौल के बराबर द्रव्य या पदार्थ का दान होता है

    विशेष
    . यह सोलह महादानों में से है, तीर्थों में इस प्रकार का दान प्रायः राजा महाराजा या धनी लोग करते हैं। इसमें अपने भार के बराबर अन्न, वस्त्र या तुला (रुई) आदि का दान किया जाता है।

    उदाहरण
    . सेठ माणिकचंद्र ने सूर्य ग्रहण के अवसर पर पंडितों को चावल का तुलादान दिया।

तुलादान के अवधी अर्थ

  • दान जिसमें व्यक्ति को तौला जाता है

तुलादान के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपने शरीर के भार के बराबर तौलकर दिया जाने वाला अन्न, वस्त्र आदि का दान

Noun, Masculine

  • donation of gold/silver equal to the weight of donor's body

अन्य भारतीय भाषाओं में तुलादान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तुलादान - ਤੁਲਾਦਾਨ

गुजराती अर्थ :

तुलादान - તુલાદાન

उर्दू अर्थ :

तुलादान - تُلا دان

कोंकणी अर्थ :

तुळाभार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा