तुलसी

तुलसी के अर्थ :

तुलसी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक झाड़ जे पूज्य मानल जाइत अछि

Noun

  • basil plant; Ocinum album.

तुलसी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the holy basil plant—Ocymum sanctum

तुलसी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटा झाड़ या पौधा जिसकी पत्तियों से एक प्रकार की तीक्ष्म गंध निकलती है

    विशेष
    . इसकी पत्तियों एक अंगुल से दो अंगुल तक लंबी और लंबाई लिए हुए गोल काट की होती हैं । फूल मंदरी के रूप मे पतली सींकों में लगते हैं । अंकुर के रूप में बीज से पहले दो दल फूटते हैं । अभ्दिद् शास्त्रवैत्ता तुलसी को पुदीने की जाति में गिनते हैं । तुलसी अनेक प्रकार की होती है । गरम देशों में यह बहुत अधिक पाई जाती है । अफ्रिका और दक्षिण अमेरिका में इसके अनेक भेद मिलते हैं । अमेरिका में एक प्रकार की तुलसी होती है जिसै ज्वर जड़ी कहते हैं । फसली बुखार में इसकी पत्ती का काढ़ा पिलाया जाता है । भारत वर्ष में भी तुलसी कई प्रकार की पाई जाती है; जैसे, गंभ— तुलसी, श्वेत तुलसी या रामा, कृष्ण तुलसी या कृष्णा, वर्वरी तुलसी या ममरी । तुलसी की पत्ती मिर्च आदि के साथ ज्वर में दी जाती है । बैद्यक में यह गरम, कडुई, दाहकारक, दीपन तथा कफ, वात और कुष्ट आदि को दूर करनेवाली मानी जाती है ।

  • तुलसीदल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुलसीचोरा
  • विष्णु की मूर्ति के के साथ तुलसी के विवाह करने का एक उत्सव

    विशेष
    . हिंदू परिवारों की धार्मिक महिलाएँ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में भीष्मपंचक एकादशी से पूर्णीमा तक यह उत्सव मनाती हैं ।

तुलसी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तुलसी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पौधा जिसको हिन्दू लोग अति पवित्र मानते हैं

तुलसी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रसिद्ध पौदा जिसकी पूजा होती है

तुलसी के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध पौधा, वैष्णव हिन्दू इसे अति पवित्र मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं

तुलसी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध पौधा जिसे वैष्णव सम्प्रदाय के लोग पवित्र मानते हैं; तुलसी पत्र, तुलसी की पत्ती जो औषधि के काम आती है (5885)

तुलसी के गढ़वाली अर्थ

तुलसि, तुल्सि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महान सन्त कवि गोस्वामी तुलसीदास, रामचरितमानस के रचयिता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वनस्पति जिसकी पत्तियां देव-पूजन व औषधियों में काम आती हैं, वृन्द्रा, वैष्णवी

  • दे० तुलसि

Noun, Masculine

  • name of renowned Hindi poet and saint, author of Ramcharitmanas.

Noun, Feminine

  • the holy basil leaf. Ocimum sanctum.

तुलसी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक पवित्र पौधा

तुलसी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक प्रसिद्ध और पवित्र छोटा पौधा, वायु तथा पद्म पुराणों के अनुसार यह समुद्र मंथन से निकला था तथा वैद्यक में इसे अनेक औषध गुण से युक्त कहा गया है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा