tum.Dii meaning in garhwali
तुमड़ि के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूखी घिया या लौक के अन्दर के बीज आदि निकालकर खोखला बना बर्तन नुमा पात्र
Noun, Feminine
- dried bottle-gourd used as pot after removing the seeds from inside.
तुमड़ि के हिंदी अर्थ
तुमड़ी
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कड़ुए गोल कद्दू का सूखा फल , गोल घीए का सूखा फल
- सूखे गोल कद्दू को खोखला करके बनाया हुआ पात्र जिसमें प्रायः साधु पानी पीते हैं
-
सूखे कद्दू का बना हुआ एक बाजा जो मुँह से फूँकर बजाया जाता है , महुवर
विशेष
. यह बाजा कद्दू के खोखले पेट में नरकट की दो नलियाँ घुसाकर बनाया जाता है । सँपेरे इसे प्रायः बजाते हैं।
तुमड़ि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतुमड़ि के अंगिका अर्थ
तुमड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- महुवर, सूखे कद्दू का बना बाजा जिसे सपेरे बजाते है
तुमड़ि के कन्नौजी अर्थ
तुमड़ी, तुमरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूखे कद्दू का गूदा निकालकर बनाया गया पात्र
तुमड़ि के बघेली अर्थ
तुमड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लौकी का सूखा फल का पात्र
तुमड़ि के मगही अर्थ
तुमड़ी
हिंदी ; संज्ञा
- सूखे कद्दू का बाजा; सँपेरो का बाजा; कद्दू का कमंडल, छोटा तुम्बा
तुमड़ि के मैथिली अर्थ
तुमड़ी
संज्ञा, लघुत्ववाचक
- छोट तुमौड़ा|
तुमड़ि के मालवी अर्थ
तुमड़ी
- आल, लौकी, घीया, पेट, पेट के लिये प्रतिमात्मक शब्द, तुम्बे के आकार का एक फल।
तुमड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा