तुमुल

तुमुल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तुमुल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • tumultous, uproarious
  • hence तुमुलता (nf)

तुमुल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेना का कोलाहल, सेना की धूम, लड़ाई की हलचल

    उदाहरण
    . तुमुल सुनकर प्रजा में भय व्याप्त हो गया।

  • सेना की भिड़ंत, गहरी मुठभेड़
  • बहेड़े का पेड़

विशेषण

  • हलचल उत्पन्न करने वाला
  • शोरगुल से युक्त
  • भयंकर, तीव्र

    उदाहरण
    . सँग दादुर झींगुर रुदन धुनि मिलि स्वर तुमुल मचावहीं।

  • अनेक ध्वनियों के नाद से ध्वनित
  • क्ष्रुब्ध
  • घबराया हुआ, व्यग्र

तुमुल के गढ़वाली अर्थ

  • तुमने
  • yourself.

तुमुल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तीन
  • घोर, घमासान (युद्ध/ध्वनि)

Adjective

  • uproarious, tumultuous (battle/sound).

तुमुल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा