तुंड

तुंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तुंडी

तुंड के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मुँह; पक्षियों क चोंच, हाथी का सूंढ़; अनाज का सूंग, टूंड

तुंड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • trunk (of an elephant)
  • snout

तुंड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुख, मुँह

    उदाहरण
    . दो दो द्दढ़ रह दंड दबाकर निज तुंडों में ।

  • चंचु, चोंच
  • निकला हुआ मुँह, थूथन
  • तलवार का अगला हिस्सा, खंग का अग्र भाग

    उदाहरण
    . फुट्टंत कपाल कहुँ गज मुंड । तुट्टत कहुँ तग्वारिन तुंड ।

  • शिव, महादेव
  • एक राक्षस का नाम
  • हाथी की सूँड़
  • पक्षी का मुँह
  • कुछ लम्बा और मोटा आगे निकला हुआ मुँह
  • पक्षी का मुँह
  • मुँह; मुख
  • चोंच; चंचु
  • आगे निकला हुआ मुँह; थूथन
  • शिव
  • हाथी की सूँड़
  • तलवार का नोक के समीप का भाग

तुंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तुंड के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मुख

    उदाहरण
    . तुंड काटि मुंड काटि जोसन जिरह काटि।

  • चोंच ; सूंड

    उदाहरण
    . भव के भुसुंड तुंड लोहू सों भरे रहे ।

तुंड के मैथिली अर्थ

तुण्ड

संज्ञा, आलंकारिक

  • लोल; ठोर

Noun, Classical

  • beak; bill.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा