तुंग

तुंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तुंग के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • उन्न

तुंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • high
  • tall

तुंग के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उन्नत, ऊंचा

    उदाहरण
    . सारा पर्वत गाम तुंग सरल सवाहरित देवदारुओं से ढँका जा ।

  • डग्र, प्रचंड

    उदाहरण
    . तुंग फकीर शाह सुल्तानै सिर सिर हुकुम चलावै ।

  • प्रधान, मुख्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुन्नाग वृक्ष
  • पर्वत , पहाड़
  • नारियल
  • किंजल्क , कमल का कैसर
  • शिव
  • बुध ग्रह
  • ग्रहों की उच्च राशि , दे॰ 'उच्च'
  • एक वर्णवृत्त नाम जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण और दो गुरु होते हैं , जैसे,—न नग गहु बिहारी , कहत अहि पियारौ ९
  • एक छोटा झाड़ या पेड़ जो सुलेमान पहाड़ तथा पच्छिमी हिमालय पर कुमाऊँ तक होता है

    विशेष
    . इसकी लकड़ी, छाल और पत्नी रँगने और चमड़ा सिझाने के काम में आती है । इसकी लकड़ी से यूरोप में तस- वीरों कै नक्काशीदार चौखटे आदि भी बचते हैं । हिमालय पर पहाड़ी लोग इसकी टहनियों के टोकरे भी बनाते हैं । यह पेड़ तमक या समाक जाति का है । इसे आमी, दरेंगड़ी और एरंडी भी कहते हैं ।

  • सिंहासन (को॰)
  • चतुर या निपुण व्यक्ति (को॰)
  • गूथ , झूंड , समूह (को॰)

तुंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तुंग के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ऊँचा , उन्नत ; उग्र, प्रचंड ; बड़े बड़े

    उदाहरण
    . ताने तुंग तोरन तहाँ ही झलाझल के।

तुंग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पहाड़, पर्वत; पहाड़ की चोटी

तुंग के मैथिली अर्थ

विशेषण, आलंकारिक

  • ऊँच

Adjective, Classical

  • lofty.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा