तुन्न

तुन्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तुन

तुन्न के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुन का पेड़
  • फटे हुए कपड़े का टुकड़ा
  • एक बहुत बड़ा पेड़ जिसकी ऊँचाई अस्सी से सौ फुट तक होती है

    उदाहरण
    . तुन की लकड़ी में घुन नहीं लगते हैं ।

  • नीम की तरह का एक बड़ा वृक्ष जिसकी लकड़ी वज़न में हलकी, मज़बूत और लाल रंग की होती है तथा जिसके फूलों का रंग बसंती होता है; तून

विशेषण

  • कटा या फटा हुआ, छिन्न
  • पीड़ित
  • चुना हुआ
  • आहत, घायल
  • कटा या फटा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बहुत बड़ा पेड़ जो साधारणतः सारे उत्तरीय भारत में सिंध नदीं से लेकर और भूटान तक होता है

    विशेष
    . इसकी ऊँचाई चालीस से लेकर पचास साठ हाथ तक और लपेट दस बारह हाथ तक होती है । पत्तियाँ इसकी नीम की तरह लंबी लंबी पर बिना कटाव की होती हैं । शिशिर में यह पेड़ पत्तियाँ झाड़ता है । बसंत के आरंभ में ही इसमें नीम के फूल की तरह के छोटे छोटे फूल गुच्छों मे लगते हैं जिनकी पँखुड़ियाँ सफेद पर बीच की घुँडियाँ कुछ बड़ी और पीले रंग की होती है । इन फूलों से एक प्रकार का पीला बसंती रंग निकलता है । झड़े हुए फुलों को लोग इकट्ठा करके सुखा लेते हैं । सूखने पर केवल कड़ी कड़ी घुँडियाँ सरसों के दाने के आकार की रह जाती है जिन्हें साफ करके कूट डालते या उबाल डालते हैं । तुन की लकड़ी लाल रंग की और बहुत मजबूत होती है । इसमें दीमक और धुन नहीं लगते । मेज कुरसी आदि सजावट के समान बनाने के लिये इस लकड़ी की बड़ी माँग रहती है । आसाम में चाय के बकस भी इसके बनते हैं ।

तुन्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तुन्न के बघेली अर्थ

  • नाराजगी की चोटी पर चढ़ जाना, नाराज होकर आग बबूला होना

तुन्न के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मुह फुलओने, रुष्ट

Adjective

  • sulky, sullen.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा