turahii meaning in hindi
तुरही के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
फूँककर बजाने का एक बाजा जो मुँह की ओर पतला और पीछे की ओर चौड़ा होता है —
विशेष
. यह बाजा पीतल आदि का बनता है और टेढ़ा सीधा कई प्रकार का होता है । पहले यह लड़ाई में नगाड़े आदि के साथ बजता था । अब इसका व्यवहार विवाह आदि में होता है ।उदाहरण
. बाजत ताल मृदंग झांझ डफ, तुरही तान नफीरी ।
तुरही के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतुरही के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुह से कुंलाकर बजाने का एक प्रकार का बाजा
तुरही के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भोंपू की तरह का बाजा जो मुँह से बजाते हैं
तुरही के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक वाद्ययंत्र विशेष, जो फूँककर बजाया जाता है
तुरही के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मुँह से फूँक कर बजाने का एक बाजा, दुंदुभि, जुझारु बाजा, रणसींघा, सींघा
तुरही के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकारक सिङ्गा
Noun
- a kind of blowing pipe.
तुरही के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- फूँक से बजाया जाने वाला एक वाद्य।
तुरही के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा