तुर्की

तुर्की के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - तुरकी

तुर्की के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • तुर्किस्तान का, तुर्किस्तान में होनेवाला, जैसे—तुर्की घोड़ा
  • तुर्किस्तान का या तुर्किस्तान से संबंधित

    उदाहरण
    . यह तुर्की टोपी तुम्हें कहाँ मिली।

  • तुर्की भाषा का या उससे संबंधित

    उदाहरण
    . गुरुजी तुर्की वर्णों के बारे में बता रहे हैं।

  • तुर्किस्तान में निवास करनेवाला
  • तुर्क देश का
  • तुर्किस्तान का

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तुर्किस्तान की भाषा

    उदाहरण
    . वह घर में तुर्की बोलता है।

  • तुर्कों की सी ऐंठ, अकड़, गर्व

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुर्कीस्तान का आदमी
  • तुर्किस्तान का घोड़ा

    उदाहरण
    . वह काले तुर्की पर सवार था।

  • तुर्कों का-सा अभिमान या अक्खड़पन

    उदाहरण
    . तुम्हारी तुर्की यहाँ नहीं चलेगी।

  • मध्य एशिया का एक देश
  • तुर्किस्तान में रहनेवाला व्यक्ति
  • मध्य एशिया का एक देश
  • तुर्की देश का निवासी; तुर्क

तुर्की से संबंधित मुहावरे

तुर्की के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • turkish

तुर्की के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खड़ी बोली, मुसलमानों जैसी भाषा झब्बेदार टोपी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा