turushk meaning in hindi

तुरुष्क

  • स्रोत - संस्कृत

तुरुष्क के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुर्क जाति

    विशेष
    . भागवत, विष्णुपुराणा आदि में तुरुष्क जाति का नाम आया है जिससे अभिप्राय हिमालय के उत्तर पश्चिम के निवासियों ही से जान पड़ता है। उक्त पुराणों में तुरुष्क राजगण के पृथ्वी भोग करने का उल्लेख है। कथासरित्सागर और राजतरंगिणी में भी इस बात का उल्लेख है।

  • तुर्किस्तान का रहने वाला मनुष्य
  • वह देश जहाँ तुरुष्क जाति रहती हो, तुर्किस्तान
  • एक गंधद्रव्य, लोबान
  • तुर्किस्तान का घोड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा