tuufaan meaning in hindi
तूफ़ान के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- विनाश करने वाली बाढ़, डुबाने वाली बाढ़, सैलाब
- वायु के वेग का उपद्रव, धूल और बारिश के साथ आने वाला बहुत तेज़ अंधड़ तथा इसी प्रकार के और उत्पात हों, आँधी
- आपत्ति, ईति, प्रलय, आफ़त, कहर, आपदा, विपत्ति
- हल्लागुल्ला, वावैला
-
झगड़ा, बखेड़ा, उपद्रव, दंगा, फ़साद, विवाद, हंगामा, हलचल
उदाहरण
. थोड़ी सी बात के लिए इतना तूफ़ान खड़ा करने की क्या ज़रूरत? - ऐसा कलंक या दोषारोपण जिससे कोई भारी उपद्रव खड़ा हो, झूठा दोषारोपण, लांछन, तोहमत
-
ऐसी भीषण या विकट अवस्था जिसमें या तो बहुत से लोग सम्मिलित हों या जिससे बहुतों को भारी हानि हो
उदाहरण
. चारों तरफ आर्थिक मंदी का तूफ़ान आया हुआ है । -
वह तेज़ आँधी जिसमें खूब धूल उड़े और पानी बरसे
उदाहरण
. रात को आए तूफ़ान से धन और जन की काफ़ी क्षति हुई । - ऐसी भीषण या विकट अवस्था जिसमें या तो बहुत से लोग सम्मिलित हों या जिससे बहुतों को भारी हानि हो
- वह तेज़ आँधी जिसमें खूब धूल उड़े और पानी बरसे
- आज-कल वैज्ञानिक क्षेत्र में वह वायु, जो 65 से 75 मील प्रति घंटे की तेज़ी से चलती हो
तूफ़ान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतूफ़ान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a storm, tempest, hurricane
- typhoon
तूफ़ान के अवधी अर्थ
तुफान
संज्ञा
- तूफान, आँधी, आफ़त
तूफ़ान के कन्नौजी अर्थ
तुफान, तूफान
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तूफान. आँधी - अंधड़ जिसमें हवा-पानी का भीषण उत्पात हो 2. हंगामा, बखेड़ा मचाना
तूफ़ान के कुमाउँनी अर्थ
तुफान
संज्ञा, पुल्लिंग
- तूफ़ान, बहुत तीव्र गति से चलने वाली वायु जिसमें प्रलयकारी दृश्य उपस्थित हो जाए
- कोई भीषण उत्पात जिसमें कई व्यक्ति सम्मिलित हों
तूफ़ान के गढ़वाली अर्थ
तुफान
संज्ञा, पुल्लिंग
- आँधी
Noun, Masculine
- storm, temptest
तूफ़ान के मैथिली अर्थ
तुफान
संज्ञा
- बिहारि, अन्हर, वात्या
Noun
- storm, typhoon
अन्य भारतीय भाषाओं में तूफ़ान के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
तूफ़ान - طوفان
आँधी - آندھی
गुजराती अर्थ :
तोफान - તોફાન
पंजाबी अर्थ :
तुफ़ान - ਤੁਫ਼ਾਨ
कोंकणी अर्थ :
वादळ
तुफान
तूफ़ान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा