तूल

तूल के अर्थ :

तूल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कपास, सेमल आदि की रूई; (अ.) देर, बाघा, विस्तार, लम्बाई

विशेषण

  • तुल्य, समान, समतल

तूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective, Masculine

  • length
  • prolixity
  • cotton

तूल के हिंदी अर्थ

संस्कृत, अरबी, हिंदी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • आकाश
  • तुल्य, समान

    उदाहरण
    . तदपि संकोच समेत कवि कहहिं सीय सम तूल ।

  • लंबेपन का विस्तार , लंबाई , दीर्घता
  • विलंब , देर , तवालत (को॰)
  • तूत का पेड़, शहतूत
  • सूती कपड़ा जो, चटकीले लाल रंग का होता है
  • ढेर (को॰)
  • गहरा लाल रंग
  • कपास, मदार, सेमर आदि के डोडे के भीतर का धूआ, रूई

    उदाहरण
    . व्याकुल फिरत भवन वन जहँ तहँ तूल आक उधराई । . जेहि मारु तगिरि मेरु उड़ाहीं । कहहु तूल केहि लेखे माहीं ।

  • घास या तृण का सिरा
  • फूल या पौधों का गुल्म
  • धतूरा

तूल से संबंधित मुहावरे

  • तूल खींचना

    किसी बात या कार्य का आवश्यकता से बहुत बढ़ाना

  • तूल देना

    किसी बात को आवश्यकता से बहुत बढ़ाना, व्यर्थ का विस्तार करना

तूल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाशा, कपास, सेम्हर आदि के डोढे के भीतर का धुआ एक प्रकार का लाल रंग का कपड़ा, गहरा रंग (वि.) तुल्य सदृश, समान

तूल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपज की प्रारम्भ से मड़ाई तक का फसल कार्य;

संज्ञा

  • आकाश, तूल सर्करा-कपास का बीज; रूई, एक प्रकार का लाल कपड़ा, टूल

विशेषण

  • निलम्बित (5886)

तूल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बाई, विस्तार |

Noun, Masculine

  • length, extent.

तूल के बघेली अर्थ

  • तिल का ताड़ बनाना, समस्या मूलक बना देना

तूल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • बात नहीं बढ़ाना

तूल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. तुला

विशेषण

  • दे. तुल्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा