तूलिका

तूलिका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तूलिका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • drawing brush, light quilt

तूलिका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खंजन की तरह की एक छोटी चिड़िया
  • एक गायक पक्षी जिसकी छाती पीली होती है

    उदाहरण
    . तुलिका की आवाज बहुत मधुर होती है ।

  • चित्रकार के रंग भरने की कलम

    उदाहरण
    . वह तूलिका से चित्र में रंग भर रहा है ।

  • लिखने या चित्र आदि बनाने का एक नोकदार उपकरण
  • तस्वीर या चित्र बनाने की कूची; (ब्रश)
  • लेखनी; कलम
  • रुई का हलका गद्दा; रजाई
  • रुई से बनी बत्ती
  • साँचा
  • बरमा; बढई का एक यंत्र जिससे वह लकड़ी में छेद करता है
  • दुलाई
  • नील
  • एक तरह की चिड़िया

तूलिका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तूलिका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चित्रकारक कुच्ची

Noun

  • painting brush.

अन्य भारतीय भाषाओं में तूलिका के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कूची - ਕੂਚੀ

गुजराती अर्थ :

पींछी - પીંછી

उर्दू अर्थ :

क़लम - قلم

ब्रुश - برش

कोंकणी अर्थ :

कुंची

तूलिका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा