tuumnaa meaning in hindi

तूमना

  • स्रोत - संस्कृत

तूमना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रुई आदि के जमे हुए लच्छों को नोच नोच कर छुड़ाना, उँगली से रुई इस प्रकार खींचना कि उसके रेशे अलग अलग हो जायँ, रुई के गाले के सटे हुए रेशों को कुछ अलग अलग करना, उधेड़ना, बिथूरना
  • धज्जी धज्जी करना

    उदाहरण
    . सदियों का दैन्य तमिस्र तूम, धुन तुमने काते प्रकाश सूत ।

  • मलना, दलना
  • बात का उधेड़ना, रहस्य खोलना, सब भेद प्रकट करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा