तून

तून के अर्थ :

तून के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नीम की जाति का एक पेड़, लकड़ी के अतिरिक्त इसकी छाल और पत्ते का प्रयोग औषध के रूप में होता है

तून के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पेड़ जिसकी लकड़ी और फूल लाल रंग के होते हैं, तुन का पेड़
  • चटकीला लाल रंग का कपड़ा
  • तूल नाम का लाल कपड़ा
  • देखिए : 'तृण'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'तूण'

    उदाहरण
    . तू न लखति कसि तून कटि सजि प्रसून धनु बान।

तून के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तून के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मवेशियों का ऋतु में आना या आने का समय

Noun, Masculine

  • gaining heat by animals for copulation.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा