तूणी

तूणी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तूणि

तूणी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरकश, निषंग
  • नील का पौधा
  • एक वातरोग जिसमें मूत्राशय के पास से दर्द उठता है और गुदा और पेड़ू तक फैलता है
  • एक प्रकार का वात रोग

    उदाहरण
    . तूणी का दर्द मूत्राशय से उठकर गुदा और पेड़ू तक फैलता है ।


विशेषण

  • तूणधारी, जो तरकश लिए हो
  • तूण अर्थात् तरकशवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुन का पेड़
  • एक बहुत बड़ा पेड़ जिसकी ऊँचाई अस्सी से सौ फुट तक होती है
  • एक तरह का बड़ा पेड़ जिसकी पत्ती नीम के पेड़ की तरह होती है और लकड़ी लाल रंग की और हलकी कित मजबूत होती है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तूणीर, तरकश

तूणी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तूणी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-तुणि; एक उत्तम काष्ठवृक्ष जिसके काष्ठ से तर- कश बनाये जाते थे; तूणीर

संज्ञा

  • तरकश तीर रखने का काष्ठ पात्र जो धनुर्धर की पीठ पर लगा रहता है

तूणी के मैथिली अर्थ

तूनि

संज्ञा

  • एक वृक्ष

Noun

  • a tree,Cedrela toona.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा