तूर

तूर के अर्थ :

तूर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बाजा, नगाड़ा

    उदाहरण
    . तोरन तोरन तूर बजै बर भावत भाँटिन गावति ठाढ़ी ।

  • तुरही नाम का बाजा, सिंघा

विशेषण

  • शीघ्रता करने वाला, जल्दबाज़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरकारा

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गज डेढ़ गज लंबी एक लकड़ी जो जुलाहों के करघे में लगी रहती है और जिसमें तानी लपेटी जाती है, इसके दोनों सिरों पर दो चूर और चार छेद होते हैं
  • वह रस्सी जिसे जनानी पालकी के चारों ओर इसलिये बाँधते हैं जिसमें परदा हवा से उड़ने न पावे, चौबंदी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का पौधा जिसके बीज दाल के रूप में खाये जाते हैं, अरहर

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाम या सीरिया का एक पहाड़ जिसपर हजरत मूसा ने ईश्बर का जल्वा देखा था

    विशेष
    . प्राचीन समय में मध्य एशिया या शाम (सिरिया) देश का एक पहाड़ जिसके बारे में किंवदंती है कि इसी पर हज़रत मूसा को ईश्वरीय प्रकाश या जलवा दिखाई दिया था।

  • (लाक्षणिक) दिव्य प्रकाश, अलौकिक ज्ञान का प्रकाश

तूर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नगाडा, तुरही नामक बाजा,

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जुलाहे के करगह की लंबी लकड़ी अरहर की पौधा

तूर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • अरहर
  • तुरही

तूर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कबड्डी के दो पालों के बीच की रेखा

तूर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक प्रकार का बाजा, बड़ा ढोल, नगाड़ा; एक पहाड़ जिस पर हजरत मूसा ने अल्लाह का आलोक देखा था

तूर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धुनल रुइआ
  • [तुल्य]

Noun

  • cotton, kapok.

तूर के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अरहर, एक बाजा, तुरही, नगाड़ा, (माता आगे वाजे तूर)।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा