tuuraan meaning in hindi
तूरान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फारस के उत्तरपूर्व पड़नेवाला मध्य एशिया का सारा भूभाग जो तुर्क, तातारी, मुगल आदि जातियों का निवासस्थान है , हिमालय के उत्तर अल्टाई पर्वत का प्रदेश , विशेष—फारस या ईरानवालों का तूरानियों के साथ बहुर्त प्राचीन काल से झगड़ा चला आता था , यह तूरानी जाति वही थी जिसे भारतवासी शक कहते थे , अफरासियाब नामक तूरानी बादशाह से ईरानियों का युद्ध होना प्रसिद्ध है , प्राचीन तूरानी अग्नि की उपासना करते थे और पशुओं की बलि चढ़ाते थे , ये आर्यो की अपेक्षा असभ्य थे , इनके उत्पातों से एक बार सारा युरोप और एशिया तंग था , चंगेज खाँ, तैमूर, उसमान आदि इसी तू रानी जाति के अंतर्गत थे
तूरान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा