तूस

तूस के अर्थ :

तूस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का बहुत मुलायम ऊन, पशमीना, पशम ; मोटी ऊनी चादर, घूंस; पशमीना का जमाया हुआ कम्बल

तूस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the husk
  • a kind of fine wool

तूस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूसी, भूसा

    उदाहरण
    . जे दिन षीन रे तिहूँ ते बढ़ित ते सब सुष्षत्त नभ न तूस ।

  • एक प्रकार का बढ़िया ऊन; पशमीना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बहुत उत्तम ऊन जो हिमालय पर काश्मीर से लेकर नैपाल तक पाई जानेवाली एक पहाड़ी बकरी के शरीर पर होता है , पशम , पशमीना

    विशेष
    . यह पहाड़ी बकरी हिमालय पर बहुत ऊँचाई तक, बर्फ के निकट तक, पाई जाती है । यह ठंढे से ठंढे स्थानों में रह सकती है और काश्मीर से लेकर मध्य एशिया में अलटाई पर्वत तक मिलती है । इसके शरीर पर घने मुलायम रोयों की बड़ी मोटी तह होती है जिसके भीतरी ऊन को काशमीर में असली तूस या पशम कहते हैं । यह दुशालों में दिया जाता है । खालिस तूस का भी शाल बनता है जिसे तूसी कहते हैं । ऊपर के ऊन या रोएँ से या तो रस्सियाँ बटी जाती हैं या पट्टू नाम का कपड़ा बुना जाता है । तूसवाली बकरियाँ लद्दाख में जाड़े के दिनों में बहुत उतरती हैं और मारी जाती हैं ।

    उदाहरण
    . तूस तुराई में दुरे दूरो जाय न त्यागि ।

  • तूस के ऊन का जमाया हुआ कंबल या नमदा
  • उक्त ऊन का जमाया हुआ कंबल या नमदा, ३ : उक्त ऊन की बुनी हुई बढ़िया चादर, पशमीना, पुं०-तुष (भूसी)
  • एक प्रकार का बहुत बढ़िया और मुलायम ऊन जो काश्मीर से लेकर नैपाल तक की एक तरह की पहाड़ी बकरियों के शरीर पर होता है, पशम

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय, त्रास

    उदाहरण
    . अधम गीत मूसे अडर, त्रिविध कुकवि विण तूस ।

तूस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तूस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुष, पशम, गहरे लाल रंग का ऊनी कपड़ा, अति उत्तम प्रकार का ऊन;

तूस के बघेली अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कत्थई रंग का पतला कपड़ा

तूस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ओढ़ना

तूस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाल रंग का कपड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा