टूट

टूट के अर्थ :

टूट के बघेली अर्थ

विशेषण

  • टूटी हुई वस्तु, बिना लगाम के बोलने वाला, निर्भीक एवं निर्लज्ज वक्ता

टूट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह अंश जो टूटकर अलग हो गया हो, खंड, टूटन, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • टूटने का भाव
  • लिखावट में वह भूल से छूटा हुआ शब्द या वाक्य जो पीछे से किनारे पर लिख दिया जाता है

    उदाहरण
    . औ विनती पँडितन मन भजा । टूट सँवारहु मेटवहु सजा ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • टोटा , घाटा , कमी

टूट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टूट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टूट से संबंधित मुहावरे

टूट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो भाग होने का भाव, घाटा, टोटा

टूट के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • टूटा

टूट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टूटने की क्रिया या भाव; कटने-टूटने आदि पर निकला हुआ अंश; घाटा, कमी, टोटा; लम्बी बीमारी के बाद जगने वाली भूख

टूट के गढ़वाली अर्थ

  • दे० टुट्टी

टूट के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • त्रुटि , कमी ; टोटा , घाटा

    उदाहरण
    . बजिकै बैवपार में टूट ठई ।

  • टूटना , खंडित होना

    उदाहरण
    . आपस की फूट ही तें सारे हिंदुवान टूटे ।

टूट के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • टूटने की क्रिया या भाव, टूटन; अन्न का कूटने पर टुकड़ा-टुकड़ा होने की स्थिति; अन्न का टूटा हुआ अंश, खुद्दी, चुन्नी; घाटा, टोटा, हानि, नुकसान; पूंजी का घटना; भूल, त्रुटि कमी शरीर का दर्द या ऐंठन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा