टूटन

टूटन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टूटन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टूटने की अवस्था या क्रिया, टूट
  • शरीर के अंगों में होने वाला हलका दर्द
  • टूटने या बिखरने के सूचक चिह्न
  • टूटकर अलग हुए टुकड़े; टूटी हुई चीज़ के हिस्से; टुकड़े
  • मादक पदार्थों का सेवन त्यागने के बाद नशेड़ी को महसूस होने वाला कष्ट

टूटन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टूटन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • टूटा भाग, टुकड़ा

टूटन के गढ़वाली अर्थ

टूटण, टुटणू, टूटणु, टूटणो

क्रिया

  • खण्ड-खण्ड या टुकड़े होना, खण्डित होना, विभक्त होना, अलग होना, विच्छेद होना, क्रम भंग होना

verb

  • to break into parts or sections, to be divided or separated, to be disintegrated, fragmentation of sequence or order.

टूटन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टूटने की क्रिया, टने के कारण हुए टुकड़े, टूटपरबौ-

टूटन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • टूट ; खंडन; तोड़फोड़ ; संबंध विच्छेद

टूटन के मगही अर्थ

टूटनई

  • दे. 'टूट'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा