तूती

तूती के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तूती के हिंदी अर्थ

  • छोटी जाति का शुक या तोता जिसकी चोंच , पीली, गरदन बैंगनी और पर हरे होते हैं

    उदाहरण
    . के वाँ ते बजाँ आई तूती के पास ।

  • कनेरी नाम की छोटी सुंदर चिड़िया जो कनारी द्वीप से आती है और बहुत अच्छा बोलती है , इसे लोग पिंजरों में पालते हैं
  • मटमैले रंग की एक छोटी चिड़िया जो बहुत सुंदर बोलती है

    विशेष
    . (१)इसे लोग पिंजरों में पालते हैं । जाड़े में यह सारे भारत में पाई जाती है, पर गरमी में उत्तर काश्मीर, तुर्कि— स्तान आदि की ओर चली जाती है । यह घास फूस से कटोरे के आकार का घोंसला बनाकर रहती है । . (२) उर्दू में तूती शब्द का प्रयोग पुंल्लिगवत् होता है ।

  • मुँह से बजाने का एक प्रकार का बाजा
  • मिट्टी की छोटी टोंटीदार घरिया जिससे लड़के खेलते हैं

तूती से संबंधित मुहावरे

तूती के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक चिड़िया

तूती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक छोटी चिड़िया जिसकी बोली बहुत मीठी होती है 2. छोटी जाति का तोता

तूती के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुंह से बजाने का एक छोटा बाजा

Noun, Feminine

  • a flute, a pipe.

तूती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तुरही, चलती, व्यापक प्रभाव,
  • तुती चुगे तो ऊँच चुग, नीची चुगन मत जाह , कुले लजाबे आपने, कहें अबार साह- किसी का अहसान ही लेना है तो बड़े आदमी का लेना चाहिए ओछे का एहसान लेना ठीक नहीं

तूती के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह की चिड़िया, जो छोटी होती है, उसकी आवाज मीठी लगती है;

    उदाहरण
    . तूती उड़ि गइल।

  • बाँसुरी जैसा एक बाजा;

    उदाहरण
    . तूती बजाव।

Noun, Feminine

  • a small bird with a sweet chirp.
  • a flute-like musical instrument.

तूती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटे आकार की एक प्रकार की सुंदर चिड़िया जिसकी बोली मीठी होती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा