-
1.
उठना
ऊँचा होना, खड़ा होना, जागना, उगना, उमड़ना, उफ नना काम बन्द होना, खर्च होना,
-
2.
उड़िया
उड़ीसा देश का रहने वाला, वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित
-
3.
उँ
एक प्राय: अव्यक्त शाब्द जो प्रशन, अवज्ञा कोध तथा स्वीकृति सूचित करने के लिये व्यवहृत होता है, इसका प्रयोग उस अवसर पर होता है जब बोलनेवाला आलस्य से, अथवा मुँह फँसे रहने या और किसी कारण से नहीं खोल पाता
-
4.
उठना
नीची स्थिति से और ऊँची स्थिति में होना, किसी वस्तु का ऐसी स्थिती में होना जिसमें उसका विस्तार पहले की अपेक्षा अधिक ऊँचाई तक पहुँचे , जैसे, लेटे हुए प्राणी का खड़ा होना, ऊँचा होना
-
5.
उड़ना
आकाशमार्ग से जाना