उबाल

उबाल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उबाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • boiling, seething, simmering

उबाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँच पाकर फेन के सहित ऊपर उठना, उफान, जोश
  • जोश, उद्वेग, क्षोभ

    उदाहरण
    . से देखते ही उनके जी में ऐसा उबाल आया कि वे उसकी ओर दैड़ पड़े।

उबाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उबाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऑच लगने पर पानी ऊपर को उठना, उफान, गुस्सा

उबाल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उबलने की क्रिया, जोश, उत्तेजना, उफान, क्षणिक आवेश, उद्वेग या क्षोभ

सकर्मक क्रिया

  • खौलाना, गर्म करना, पकाना

पुल्लिंग

  • उबलने की क्रिया, जोश, उत्तेजना, उफान, क्षणिक आवेश, उद्वेग या क्षोभ

उबाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • द्रव पदार्थों के खौलकर ऊपर उठने की दशा, क्षोभ, भड़ास

उबाल के मालवी अर्थ

क्रिया

  • उबलना, उबालना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा