उबार

उबार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उबार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्धार, निस्तार, छुटकारा, बचाव, रक्षा

    उदाहरण
    . मन तेवान कै राघो झूरा । नाहिं उबार जीउ डर पूरा । . गहत चरन कह बालि कुमारा । मम पद गहे न तोर उबारा ।

  • †ओहार
  • †बचत

उबार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोक्ष, उद्दार, निस्तार निपटना

क्रिया

  • दुहराकर देना

उबार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े का बना खोल

उबार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उद्धार , छुटकारा , बचाव

    उदाहरण
    . यासौं मेरो नहीं उबार ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • कष्ट या विपत्ति से उद्धार करना , संकट से छुड़ाना या मुक्त करना

    उदाहरण
    . दुज को दरिद्र मार्यो, संकर उबार्यो ।


पुल्लिंग

  • उद्धार , छुटकारा , बचाव

    उदाहरण
    . यासौं मेरो नहीं उबार ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • कष्ट या विपत्ति से उद्धार करना , संकट से छुड़ाना या मुक्त करना

    उदाहरण
    . दुज को दरिद्र मार्यो, संकर उबार्यो ।

उबार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मुक्ति, निस्तार, छूट, उद्धार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा