उबेर

उबेर के अर्थ :

उबेर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रात: चरने जाने के पूर्व पशुओं का ग्राम के बाहर इकट्टे होने का स्थान चरने जाते हुए पशुओं का समूह

उबेर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अबेर , देर ; उद्धार

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • उबारना , बचाना , मुक्त करना
  • गाय को चराने ले जाना

    उदाहरण
    . दिन बीसक तीसक तें यहि खोर व धेनु उबेरतु ही नहियाँ ।


पुल्लिंग

  • अबेर , देर ; उद्धार

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • उबारना , बचाना , मुक्त करना
  • गाय को चराने ले जाना

    उदाहरण
    . दिन बीसक तीसक तें यहि खोर व धेनु उबेरतु ही नहियाँ ।

उबेर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • फसल कटने के बाद उस खेत की अनचरी घास तथा कटी फसल के गिरे-पड़े या बचे अंश, ऊँछ; बचा खुचा अंश, दे. 'उबरा-पबरा'

    उदाहरण
    . उबेर चरल

उबेर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बुनछेक, वर्षाक अवसान

Noun

  • clear weather, normal weather after rain.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा