ubha.Dnaa meaning in hindi
उभड़ना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
किसी तल वा सतह का आसपास की तरह से कुछ ऊँचा होना, किसी अंश का इस प्रकार ऊपर उठना कि समूचे से उसका लगाव बना रहे, उकसना, फूलना, जैसे—गिलटी उभड़ना, फोड़ा उभड़ना
उदाहरण
. नारंगी के छिलके पर उभड़े हुए दाने होते हैं । २ - किसी वस्तु का इस प्रकार ऊपर उठना कि वह अपने आधार से लगी रहे, ऊपर निकलना, जैसे—तभी तो खेत में अँखुए उभड़ रहे हैं
- आधार छोड़कर ऊपर उठना, उठना, जैसे—मेरा तो पैर ही नहीं उभड़ता चलूँ कैसे ?
- प्रकट होना, उत्पन्न होना, पैदा होना, जैसे—दर्द उभड़ना, ज्वर उभड़ना
- खुलना, प्रकाशित होना, जैसे—बात उभड़ना
- बढ़ना, अधिक होना, प्रबल होना, जैसे—आजकल इसकी चर्चा खूब उभड़ी है
- वृद्धि को प्राप्त होना, समृद्ध होना, प्रतापवान् होना, जैसे—मरहठों के पीछे सिख उभड़े
-
चल देना, हट जाना, भागना
उदाहरण
. अब यहाँ से उभड़ो । ९ - जवानी पर आना, उठना,
- गाय, भैसं आदि का मस्त होना
उभड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा