उबटन

उबटन के अर्थ :

उबटन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cosmetic paste rubbed over the body for cleaning and softening of the skin
  • hence उबटना (v)

उबटन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर मलने के लिये सरसों, तिल और चिरौंजी आदि का लेप, बटना, अभ्यंग

    उदाहरण
    . ��तब महरि बाँहि गहि आनै । लै तेल उबटनौ सानै । . उबटन उबटि अंग अन्हवाइ । पठए, पट भूखननि बनाई ।

उबटन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उबटन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभ्यंग, जड़ी बूटी से तैयार की गई आटा जो शरीर में लेपा जाता है

उबटन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सरसों, तिल, चिरौंजी, बेसन आदि का लेप

उबटन के कुमाउँनी अर्थ

  • स० उद्धर्तन: प्रा० उव्वण: पा० उब्वहन, शरीर की त्वचा को कोमल एवं स्वच्छ करने के लिए उस पर लगाया जाने वाला सरसों, तिल एवं चिरौंजी आदि का लेप

उबटन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर मलने के लिए विशेष प्रकार का लेप

Noun, Masculine

  • a cosmetic, concoction, ointment, a paste for face lifting.

उबटन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर मलने के लिये सरसों का तेल, आटा, हल्दी आदि का लेप

उबटन के ब्रज अर्थ

उबठन

पुल्लिंग

  • शरीर की त्वचा के मैल को दूर करने के लिए शरीर पर किया जाने वाला लेप

    उदाहरण
    . तन उबटन तेल लगाए।


पुल्लिंग

  • शरीर की त्वचा के मैल को दूर करने के लिए शरीर पर किया जाने वाला लेप

    उदाहरण
    . तन उबटन तेल लगाए।

उबटन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हल्दी, सरसों, तिल, चिरौंजी आदि का सुगंधित लेप, सोलह ऋगार में प्रमुख, विवाह पूर्व हरदी-कलसा के समय गाये जाने वाले मगही लोक गीत, साथ ही उबटन लगाया जाता है, दे. 'ओबटन'

संज्ञा

  • दे. 'ओबदन'

उबटन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • [उद्वर्तन]

उबटन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल्दी-तेल व आटे का लेप करना, अभ्यंग, अंगराग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा