उचापत

उचापत के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

उचापत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वस्तु उधार खरीदने की रीति

पुल्लिंग

  • वस्तु उधार खरीदने की रीति

उचापत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बनिए का हिसाब-किताब, उठान, लेखा

    उदाहरण
    . मूल दास सौं बहुत कृपाल। करै उचापति सौंपै माल।

  • जो चीज़ बनिए के यहाँ से उधार ली जाय, बनिए से उधार में लिया गया सामान

    उदाहरण
    . वह उचापत की रकम देने दुकान गया है।

उचापत के कुमाउँनी अर्थ

उच्याट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उदासीनता, उच्चाट, विरक्ति का भाव, उच्चाटन

उचापत के मालवी अर्थ

क्रिया

  • उत्पात, उधम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा