उचाट

उचाट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उचाट के मालवी अर्थ

विशेषण

  • मन का न लगना, मन उचट जाना, विरत्कि, उसासीनता

उचाट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ennui, mental weariness

उचाट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन का न लगना, विरक्ति, उदासीनता, अनमनापन

    उदाहरण
    . सुर स्वारथी मलीन मन, कीन्ह कुमंत्र कुठाटु । रचि प्रपंच माया प्रबल, भय, भ्रम, अरति उचाटु । । —मानस, २ । २९४ । . प्रथम कुमति करि कपट सकेला । सो उचाट सब के सिर मेला । . न जाने क्यों आजकल चित्र उचाट रहता है । . मोहन लला को सुन्यो चलत बिदेस भयो मोहनी को चारु चित्र निपट उचाट में ।

उचाट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उचाट के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • विरक्त, श्रानत, खिन्न हताश, उचता हुआ, विचार भंग होना

उचाट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • स्थिति जिसमें मन न लगे; किसी बात में जी न लगना

उचाट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन की विरक्ति, उदासीनता, विकलता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिन्ता, घबराहट, चित्त का चलायमान होना, बेचैनी अस्थिर वृत्ति

Noun, Masculine

  • dejection, sadness, want of interest.

Noun, Feminine

  • uneasiness, uprooting.

उचाट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अन्यमनस्क होना

उचाट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उच्चाट विरत्ति, उदासी, जी न लगना, वि. उचटा हुआ

उचाट के ब्रज अर्थ

उच्चाट

विशेषण, पुल्लिंग

  • उच्चाटन , अन्यमनस्कता

    उदाहरण
    . नारि उरोजवतीनि कुरोजनि । कान्ह उचाट भरे जिउ रोजनि ।

  • अन्यमनस्क

    उदाहरण
    . तोकों देउँ बताय हौं तूं कत होत उचाट ।

  • दे० 'उच्चाटन'

    उदाहरण
    . सोखन, बिमोहन, बसीकरन, सीकरन डाटन, उचाटन, सुचाट, चित फेरेई ।


विशेषण, पुल्लिंग

  • उच्चाटन , अन्यमनस्कता

    उदाहरण
    . नारि उरोजवतीनि कुरोजनि । कान्ह उचाट भरे जिउ रोजनि ।

  • अन्यमनस्क

    उदाहरण
    . तोकों देउँ बताय हौं तूं कत होत उचाट ।

  • दे० 'उच्चाटन'

    उदाहरण
    . सोखन, बिमोहन, बसीकरन, सीकरन डाटन, उचाटन, सुचाट, चित फेरेई ।

उचाट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अनमनापन, मन न लगने की हालत, विरक्ति, हताश होने का भाव

उचाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विकर्षण, विरक्ति, छाइके पड़एबाक इन्छा

Noun

  • repulsion.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा