उचक्का

उचक्का के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उचक्का के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाई, पलभरि असावधान पवितहिँ वस्तु चोराए पड़निहार

Noun

  • swindler.

उचक्का के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a swindler, a pilferer

उचक्का के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उचककर चीज़ ले भागनेवाला, चाईं, ठग, धूर्त

    उदाहरण
    . मेलों में चोर उचक्के बहुत जाते हैं।

  • बदमाश, लुच्चा, उठाईगीरा

    उदाहरण
    . बटपारी, ठग, चोर, उचक्का, गाँठिकट, लठबाँसी।

  • दूसरे की वस्तु आदि छीनकर भागने वाला आदमी, चोर
  • आँख बचाकर चीज़ उठाकर ले भागने वाला व्यक्ति

विशेषण

  • आँख बचाकर चीज़ उठाकर ले भागने वाला

उचक्का के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उचक्का के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूर्त, वंचक, ठग

उचक्का के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जिसका पता-ठिकाना न हो

उचक्का के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभद्र या उदण्ड पुरूष, बड़ बोला

    उदाहरण
    . स्त्री.लिंग उचक्की ।

उचक्का के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अशालीन और फूहड़ व्यवहार करने वाला व्यक्ति

विशेषण

  • चीज़ छीनकर उठाकर ले जाने वाला, उठाईगीरा

उचक्का के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उठाईगीरा, ठग

    उदाहरण
    . बटपारी, ठग, चोर उचक्का, गाँठि-कटा लठवासी।

उचक्का के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ठग, उठाईगीर, बदमाश

उचक्का के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा