uchchaaTan meaning in braj
उच्चाटन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
कामदेव के पाँच बाणों (उच्चाटन, मोहन, शोषण, उन्मादन, मारण) में से एक बाण
उदाहरण
. उच्चारन सर लाय मोहन सोषन उनमदन ।मनमथ अति हरषाय मारन सर पंचम लग्यो ।
पुल्लिंग
-
कामदेव के पाँच बाणों (उच्चाटन, मोहन, शोषण, उन्मादन, मारण) में से एक बाण
उदाहरण
. उच्चारन सर लाय मोहन सोषन उनमदन । मनमथ अति हरषाय मारन सर पंचम लग्यो ।
उच्चाटन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- causing (a person) to quit his occupation by means of magical incantation
उच्चाटन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लगी या सटी हुई चीज को अलग करना, विश्लेषण
- उचाड़ना, उखाड़ना, नोचना
-
किसी के चित्त को कहीं से हटाना, तंत्र के ६ अभिचारों या प्रयोगों में से एक
उदाहरण
. मारन मोहन उच्चाटन और स्तंभन इत्यादि सब बल वेदमंत्रों में है । - चित्त का न लगना, अनमनापन, विरक्ति, उदासीनता
उच्चाटन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउच्चाटन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- उचाट, विकर्षण
Noun
- repulsion.
उच्चाटन के मालवी अर्थ
- हटाना, अनमनाप, विरक्ति, मन उचट जाना
उच्चाटन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा