uchchaishravaa meaning in hindi

उच्चैश्रवा

उच्चैश्रवा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उच्चैश्रवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंद्र का सफ़ेद घोड़ा जिसके खड़े-खड़े कान और सात मुँह थे, (पुराण) समुद्रमंथन के समय निकले रत्नों में से एक वह घोड़ा जो सात मुँहों और ऊँचे या खड़े कानों वाला था तथा जिसे इंद्र ने अपने पास रखा था

    उदाहरण
    . एक बेर सूर्यपुत्र उच्चैश्रवा अश्वारूढ़ होकर विष्णु के दर्शनार्थ बैकुंठ को गया।


विशेषण

  • जिसे सुनाई न देता हो या कम देता हो, ऊँचा सुनने वाला, बहरा

उच्चैश्रवा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उच्चैश्रवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the mythological horse belonging to Indra—chief of the gods

Adjective

  • hard of hearing

उच्चैश्रवा के ब्रज अर्थ

उच्चैःश्रवा

पुल्लिंग

  • एक सुंदर घोड़ा जो समुद्र के चौदह रत्नों में से एक था, इंद्र इसका अधिकारी है

    उदाहरण
    . निकले सबै कुँवर असवारी। उच्चैश्रवा के पोर।


  • एक सुन्दर घोड़ा जो समुद्र के चौदह रत्नों में से एक था , इन्द्र इसका अधिकारी है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा