uchchmaan meaning in hindi

उच्चमान

उच्चमान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गरमी सरदी, तीत्रता, मूल्य आदि की ऐसी अधिकता या वृद्धि, जो अपने वर्ग में सबसे आगे बढ़ी या ऊपर हुई हो, जैसे-(क) चाँदी या सोने के मूल्य का उच्चमान, (ख) वर्षा या हिमपात का उच्चमान (रिकार्ड)
  • किसी काम या बात का वह सबसे ऊँचा और बड़ा मान, जो पहले के उस प्रकार के सभी मानों के आगे बढ़ा हुआ हो, और जिसका सार्वजनिक रूप से अभिलेख हुआ हो और जो विशेष प्रशंसनीय और महत्त्वपूर्ण माना जाता हो, जैसे-(क) तैराकी या दौड़ में स्थापित किया हुआ उच्चमान, (ख) हवाई जहाज में बहुत अधिक उँचाई तक उड़कर स्थापित किया हआ उच्चमान

उच्चमान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा