उछाह

उछाह के अर्थ :

उछाह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्साह, उमंग, हर्ष, प्रसन्नता, आनंद

    उदाहरण
    . नाह के ब्याह कि चाह सुनी हिय माहिं उछाह छबीली के छायो । पौढ़ि रही पट ओढ़ि अटा दुख को मिस कै सुख बाल छिपायो । . और सबै हरखी हँसति गावति भरी उछाह । तुम्ही बहू बिलखी फेरै क्यों देवर कै ब्याह । . छढ़हि कुँवर मन करहि उछाहू । आगे घाल जिनै नहिं काहू । ।

  • उत्सव, आनंद की धूम
  • जैन लोगों की रथयात्रा, उत्कंठा, इच्छा

    उदाहरण
    . लंकादाहु देखे न उछाह रह्यो काहुन को कहैं सब सचिव पुकारे पाँव रोपिहैं ।

उछाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • enthusiasm
  • aspiration

उछाह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्साह, उचटना

उछाह के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • उत्साह

उछाह के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्साह, जोश

उछाह के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्साह, हौसला

Noun, Masculine

  • enthusiasm, morale.

उछाह के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • उत्साह

उछाह के ब्रज अर्थ

उछाय, उछाव

पुल्लिंग

  • उत्साह , उमङ्ग

    उदाहरण
    . दान समै मन दान दे हसि उछाह कहि देत ।


पुल्लिंग

  • दे० 'उत्सव' ; आनंद

    उदाहरण
    . पाहुनी जे आवै हिमाचल उछाह में ।

  • उत्साह, उमंग

पुल्लिंग

  • उत्साह , उमङ्ग

    उदाहरण
    . दान समै मन दान दे हसि उछाह कहि देत ।


पुल्लिंग

  • दे० 'उत्सव' ; आनंद

    उदाहरण
    . पाहुनी जे आवै हिमाचल उछाह में ।

  • उत्साह, उमंग

उछाह के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • उमंग, गर्मजोशी, आनन्द, खुशी, उत्साह; कामना, चाह

उछाह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उत्सव, पाबनि
  • उल्लास, हर्ष

Noun

  • festivity
  • rejoice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा