उछाल

उछाल के अर्थ :

उछाल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • उछलकूद, छलांग, उछलने या उछालने की क्रिया या भाव; मूल्य, माँग या खपत में अचानक वृद्धि; उबाल, जोश

उछाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • jump, leap
  • rebound
  • throw, toss

उछाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहसा ऊपर उठने की क्रिया
  • फलाँग , चौकड़ी , कुदान , जैसे, हिरन की उछाल सबसे अधिक होती है , क्रि॰ प्र॰— भरना , मरना , लेना
  • ऊपर उठने की हद या ऊँचाई

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उलटी, कै, वमन

उछाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उछाल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उछाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उछाल, छलांग (1846)

उछाल के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत में अधिक पानी निकलने के लिए बनाई गई नाली

उछाल के ब्रज अर्थ

उछार

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • फलांग , कुदान
  • फलांग , कुदान
  • ऊपर उठने की सीमा ; वमन , के
  • ऊपर उठने की सीमा ; वमन , के
  • उछालना
  • उछालना

उछाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. उछलब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा