उछलकूद

उछलकूद के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उछलकूद के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खेलकूद, कूद-फाँद; उछलने और कूदने की क्रिया; काम साधने के लिए दौड़-धूप, कोशिश

उछलकूद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gambol, hopping and jumping
  • jumping about, frisk

उछलकूद के हिंदी अर्थ

उछल-कूद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बार-बार उछलने की क्रिया या भाव
  • हलचल
  • खेलकूद
  • चंचलता; अधीरता
  • आवेग, उत्सुकता, व्यग्रता आदि का अचानक ऐसा प्रदर्शन जो अंत में प्रायः निरर्थक सिद्ध हो

    उदाहरण
    . तुम्हारी उछल-कूद का क्या परिणाम हुआ! ।

उछलकूद के कुमाउँनी अर्थ

उछल-कूद

क्रिया-विशेषण

  • बार - बार उछलना

उछलकूद के मालवी अर्थ

उछल-कूद

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • उछलना, कूदना

अन्य भारतीय भाषाओं में उछल-कूद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नच्च-टप - ਨੱਚ-ਟਪ

गुजराती अर्थ :

कूदाकूद - કૂદાકૂદ

उर्दू अर्थ :

उछलकूद - اچھل کود

कोंकणी अर्थ :

खिदळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा