u.Daan meaning in kumaoni
उड़ाण के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- उड़ाना, हवा में संचलन, हजम करना
उड़ाण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a flight
- sortie
उड़ाण के हिंदी अर्थ
उड़ान
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
अड़ने की क्रिया
उदाहरण
. पंखि न कोई होय सुजानू । जानै भुगति कि जान उड़ानू । - छलाँग , कुदान , जैसे—(क) हिरन ने कुत्तों को देखते ही उड़ान भारी , (ख) चार उड़ान में घोड़ा २० मील गया
-
उतनी दूरी जितनी एक दौड़ में तै कर सकें जैसे
उदाहरण
. काशी से सारनाथ दो उड़ान है । ४ - कल्पना , उक्ति , विचार
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
कलाई, गट्टा
उदाहरण
. गोरे उड़ान रही खुभिकै चुभिकै चित माँह बड़ी चटकीली । - मालखंभ की एक कसरत जिसमें एक हाथ में बेत दबाकर उसे हाथ से लपेटकर पकड़ते हैं और दूसरे हाथ से ऊपर का भाग पकड़कर पावँ पृत्वी से उठा लेते हैं और एक बार आजमाकर बेत पर उसी प्रकार चढ़ जाते हैं जैसे गड़े हुए मालखंम पर
उड़ाण से संबंधित मुहावरे
उड़ाण के गढ़वाली अर्थ
- दे० उडाण
उड़ाण के बुंदेली अर्थ
उड़ान
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उड़ने की क्रिया, छलांग, कूद, गीत में स्वर की एक गति
उड़ाण के ब्रज अर्थ
उड़ान, उड़ावन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उड़ने की कला , उड़ने की क्रिया
उड़ाण के मगही अर्थ
उड़ान
हिंदी ; संज्ञा
- उड़ने की क्रिया; एक बार उड़कर या फलांग कर तय की गई दूरी; उड़ने की शक्ति; तेज दौड़
उड़ाण के मैथिली अर्थ
उड़ान
संज्ञा
- उड़नाइ, हवाइ जहाजक गमन
Noun
- flight.
उड़ान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा