udaan meaning in braj
उदान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- ऊपर की ओर साँस खींचना
-
कण्ठ देश में स्थित वायु , इसी से डकार और छींक आती है
उदाहरण
. प्रान उदान फिर बन बीथिनि अवलोकनि अभिलाषि।
पुल्लिंग
- ऊपर की ओर साँस खींचना
-
कण्ठ देश में स्थित वायु , इसी से डकार और छींक आती है
उदाहरण
. प्रान उदान फिर बन बीथिनि अवलोकनि अभिलाषि।
उदान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राणवायु का एक भेद जिसका स्थान कंठ है, इसकी गति हृदय से कंठ और तालु तक और सिर से भ्रूमध्य तक है, इससे डकार और छींक आती है
- श्वास, साँस
- पक्ष्म, बरौनी
- नाभि
- प्रशंसा या आनंद की व्यंजना (बौद्ध)
- एक प्रकार का सर्प
उदान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउदान के मगही अर्थ
संज्ञा
- शरीर के पाँच प्रकार की वायु में से एक जो कंठ में रहती है, इससे छीक और डकार आते हैं; आच्छादन रहित (घर); जिसके ऊपर कोई छाजन न हो; वर्षा शीत, गर्मी के लिए ऊपर से अनढ़का (मकान) खुले आसमान के नीचे
उदान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा