उदास

उदास के अर्थ :

उदास के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sad, dejected, gloomy

उदास के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसका चित्त किसी पदार्थ से हट गया हो, विरक्त

    उदाहरण
    . घरहीं महँ रहु भई उदासा । अंचल खप्पर शृंगी खासा । . तेहि के बचन मानि विश्वासा । तुम्ह चहहु पति सहज उदासा । मानस, १ ।७९ । . नि:किंचन जन मैं मम वास । नारि संग तैं रहौं उदास ।

  • तटस्थ; निरपेक्ष
  • झगड़े से अलग, निरपेक्ष, तटस्थ, जो किसी के लेन देन में न हो

    उदाहरण
    . एक भरत कर संमत कहहीं ।एक उदास बाय सुनि रहहीं ।

  • विरक्त
  • खिन्नचित, दु:खी, रंजीदा

    उदाहरण
    . साधू, भँवरा जग कली, निसि दिन फिरै उदास । टुक इक तहाँ बिलंबिया जहुँ शीतल शब्द निवास । . हाड़ जरै ज्यों लाकड़ी केश जरै ज्यों घास । यह सब जलता देखि के भया कबीर उदास ।

  • दुःखी
  • खिन्न
  • कांतिहीन
  • फीका
  • मुरझाया हुआ
  • जिसका मन उचटा रहता हो

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपर उठना, उठना
  • दु:ख, खेद, रंज

    उदाहरण
    . कहहिं कबीर दासन के दास । काहुहि सुख दे काहुहि उदास ।

  • तटस्थता, विरक्ति, संन्यास

उदास के अवधी अर्थ

विशेषण

  • प्रसन्नताहीन

उदास के गढ़वाली अर्थ

पुल्लिंग

  • दुःखी मन, खिन्न, अप्रसन्ना

Masculine

  • indifferent, sad, gloomy, unhappy.

उदास के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • चिंतायुक्त, दुखी, भावशून्य, उत्साहहीनता, निष्क्रिय

उदास के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दुःखी , खिन्न , चितित

    उदाहरण
    . पुनि भादों की घटा लखि माधो भयो उदास ।

  • उदासीन , विरक्त ; तटस्थ , निरपेक्ष

सकर्मक क्रिया

  • उदासीन होना
  • नष्ट करना

विशेषण

  • दुःखी , खिन्न , चितित

    उदाहरण
    . पुनि भादों की घटा लखि माधो भयो उदास ।

  • उदासीन , विरक्त ; तटस्थ , निरपेक्ष

सकर्मक क्रिया

  • नष्ट करना

उदास के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • विरक्त, खिन्न; तौल में थोड़ा कम

उदास के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • विखिन्न, दुखी, अप्रसन्न
  • उदासीन, अनुरागहीन
  • तौलमे कमी

Adjective

  • sad, pail,gloomy.
  • indifferent.
  • under-weight.

उदास के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सुस्त, विरक्त, जिसका मन फीका हो गया हो।

विशेषण

  • सुस्त

अन्य भारतीय भाषाओं में उदास के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उदास - ਉਦਾਸ

रंजीदा - ਰੰਜੀਦਾ

गुजराती अर्थ :

उदास - ઉદાસ

गमगीन - ગમગીન

खिन्न - ખિન્ન

उर्दू अर्थ :

उदास - اداس

ग़मगीन - غمگین

कोंकणी अर्थ :

उदास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा